Sep 27, 2023

Efforts कोशिश




बेशकीमती वक्त को
मत जाया कर
हासिल होगी मंजिल
बस तू कोशिश तो कर ...।

निकल बाहर हर भ्रम से
रोज घूमता इधर उधर
थोड़ा संभल और चलने की
बस तू कोशिश तो कर ...।

दृश्य सब्जबागों के, हर तरफ
साध दृष्टि, समझकर
उलझनों से निकलने की
बस तू कोशिश तो कर ..।

भीतर के अस्तित्व को भी
थोड़ा समय देकर
हर वक्त मैं मैं को छोड़ने की
बस तू कोशिश तो कर ..।

किसकी सत्ता, किसकी महत्ता
बारीकी से जानकर
यू ही बहकना, त्यागने की
बस तू कोशिश तो कर ..।


....अशोक मादरेचा





Time is very precious

don't waste it

destination will be achieved

Just try...



Get out of every illusion

roam here and there every day

be a little careful and walk

Just try...



Views of gardens everywhere

Have clear vision, understanding

to get out of trouble

Just try...



Existence of inner self

by giving some time to it

Every time leave feeling like me and me

Just try...



Whose power, whose importance?

knowing closely

Give up, getting carried away

Just try...



---By Ashok Madrecha









Sep 4, 2023

नूतन प्रभास Light of life

 


प्रखर प्रहारों को झेलकर जो
तपकर कंचन बन जाते, अभावों में भी,
नमन करता संसार उन्हें
परिष्कृत रहते, जो भावों में भी ...।

इंद्रधनुषी रंगो का अनुभव कर
कमी तुझे किस चीज की
साधती प्रकृति धरती-आकाश को
कर रचना, नए क्षितिज की....

अनिहित में निहित खोज लेते
अवरुद्ध कंठ से भी गा लेते
सतत व्यतिक्रमों से लड़कर भी
यायावर, वो, प्रभास को पा लेते ...।

किसी मेघ की आतुरता में
बरखा बरसते देख, मोर भी चहका
उलझन थी कि, ये मेघ बहका,
मोर बहका, या फिर बरखा...।

मित्रों में देव दिखते जिन्हे
आनंद की नूतन परिभाषा गढ़ते वो
हर क्षण जीवंत उनका
क्या क्या कर लेते वो .........।

रिश्तों में सादगी साध मेरे दोस्त
जटिलता खुशियों की शोषक है
इसकी तनिक भी जरूरत नहीं
वो तो अहंकार की पौषक है ...।

नित्य प्रसन्नता को अपनाकर
मौलिक बन, कुछ शोध कर
सिद्ध कर सहजता को, ओ मनुज
प्रेरक बन, और बोध कर ....।

उत्कृष्ठ लेखनी में प्रस्तुत होकर
जब मौन मुखर हो जाता
वर लेता वो शाश्वत को, और
सुंदर कृत्यों में, सत्य अमर हो जाता...।
सत्य अमर हो जाता ..........।🙏

रचना - अशोक मादरेचा



This Hindi poem is written for those who seek to revisit inner life and get constant inspiration. it covers nature, challenges, relationships, originality, friendship, and many other aspects of life. one can feel well about life if read with right perspective.



प्रयास (Efforts)

जब सब कुछ रुका हुआ हो तुम पहल करना निसंकोच, प्रयास करके खुद को सफल करना। ये मोड़ जिंदगी में तुम्हें स्थापित करेंगे और, संभव है कि तुम देव तु...