Apr 12, 2024

प्रयास (Efforts)


जब सब कुछ रुका हुआ हो
तुम पहल करना
निसंकोच, प्रयास करके
खुद को सफल करना।

ये मोड़ जिंदगी में तुम्हें स्थापित करेंगे
और, संभव है कि तुम देव तुल्य बनो
हो कृतत्व और उद्देश्य, महान तुम्हारे
ये अवतार अनूठा, बस तुम अमूल्य बनो।

निकल जाना हर द्वंद से बाहर
समय पथ का, समय पे अनुमान कर
कोलाहल, छलावे हर तरफ
उतर अंतर में, थोड़ा तो ध्यान कर।

कल पर छोड़ मत ज्यादा कुछ
अनित्य सा सब कुछ यहां
निश्चित सा समय तेरा कितना
तू शेष कहां, तू विशेष कहां।

🙏💐🙏अशोक मादरेचा


when everything is on pause you take the initiative feel free to try To make yourself successful. These turns will establish you in life And, it is possible that you may become like a god. Great be your work and purpose. This incarnation is unique, just you become priceless. get out of every dilemma estimate time path Noise, deception everywhere Go inside and meditate a little. don't leave too much for tomorrow everything is impermanent here how much is your time Where are you the rest, where are you special.

By Ashok Madrecha


No comments:

Post a Comment

प्रयास (Efforts)

जब सब कुछ रुका हुआ हो तुम पहल करना निसंकोच, प्रयास करके खुद को सफल करना। ये मोड़ जिंदगी में तुम्हें स्थापित करेंगे और, संभव है कि तुम देव तु...