तनाव का सबसे ज्यादा असर हमारे शरीर में दो जगहों पर होता हे, एक मस्तिष्क और दूसरा हर्दय। जब यह नाड़ी संस्थान ( nerve system ) को ज्यादा प्रभावित करता हे तो मधुमेह नाम की बिमारी के रूप में प्रकट होती हे और यदि ये तनाव हर्दय की तरफ बढ़ता हे तो हर्दय घात ( heart attack ) का कारण बन जाता हे। इसीलिए आजकल ये दोनों बीमारियाँ बड़े पेमाने पर सामने आ रही हे। अब प्रश्न यह हे कि तनाव क्यों उत्पन्न होता हे ? सरल शब्दों में कहूँ तो अति व्यस्तता ( over scheduling ) ही इन दो बिमारियों का मूल हे जिसे हम सभी को अच्छी तरह से समझने की आवश्यकता हे। हमें कितने की जरुरत हे और कितना चाहते हे इन दोनों का अंतर समझ कर अपनी अपनी मर्यादा का निश्चय समय रहते कर लेना चाहिए ।....
Indian author Ashok Madrecha's blog on Hindi kavita poems, inspiration, positive quotes on happy life, money management, truth, thought, live better life, stay motivated, spiritual thoughts quotes on life.
Aug 2, 2014
Jul 29, 2014
सरहदों के मजबूर परिंदे
जिन्हें मार दिया बेरहमी से आपने
वो परिंदे तो पानी की तलाश में थे।
सरहदों को नहीं समझते वो तो
प्यास बुझाने की आस में थे।
इंसानों ने बाटा जमीं आसमान को
वो तो उड़ते भी पास पास में थे।
गिरे तुम्हारी गोलीयों से जमीं पर
कितने सवाल उनकी साँस में थे।
यूँ मौत का सामान बनेगा इन्सान
मंजर ये निशां हर एक लाश में थे।
जिन्हें मार दिया बेरहमी से आपने
वो परिंदे तो पानी की तलाश में थे......।
……… अशोक मादरेचा
Jul 25, 2014
Express Completely
Life provides us opportunities to express ourselves on varied fronts, be it social, academic, carrier wise, public forums or at personal level. Many of us not even recognise these opportunities and defer our decision to work on that and this all leads us to live without effectiveness. We as human being are most intellectual creature of the nature but our intelligence if not used properly can work against our own.
What debars us expressing completely in our deeds ?
Why hesitation takes prime place while working?
Why we do not create a sound image of ourselves?
Do we perform half heartedly?
Are we really interested in what we are doing ?
Do the outcome inspire us to work towards it?
Is it a person , location or situation compelling to work ?
Are we so much compelled that we can not make the change we imagined ?
If we can find honest answers of all these questions from ourselves , a kind of clarity we can have towards the life we really wish to live.
whatever we do, barring very few exception of diplomacy , express yourself completely to the extent you can and it will culminate into a big success even you did not sought sometime. half way expressing brings monotony in life , be it job, carrier, education, society or even loving someone.
Jul 20, 2014
Crowd puller or crowd follower
Why we
live our life unsatisfied most of the time. If observed carefully, you
will notice that we are either crowd follower or crowd puller. In both
situation we remain part of crowd and try to justify ourselves that this
is right and this is wrong. Crowd in its own has no brain still it
behaves but unpredictably. What if a person too starts behaving in
manner like crowd ? Peace would go away and fun of life too. He would always think what others would think if I do this or not do. Is this right way of doing or not according to crowd around him ?
How to remain part of crowd but behave independently and prudentially is what one should seek.Generally leaders are crowd pullers and public is followers but balancing life demands enough maturity to achieve independence constantly.
Let's go
further .. Since our childhood we are moulded to think always in default mode like what is
hot and cold, love and hate, up and down, good and bad, elder or
younger, big or small, black or white, yes or no and it goes on.. This
is what I would say crowd mentality . there are number of opposite
combinations but you can't predict what odd combination would be picked
up by the crowd. So we have to be independent to think and act
accordingly then only we can say our journey towards balancing life is
going on.
Jul 4, 2014
आलंबन (Dependence)
असुरक्षा की भावनाओ से ओत प्रोत हम हर वक्त आलंबन की तलाश करते रहते हें। क्यों स्वयं की क्षमता पर हम भरोसा नहीं करते ? हमेशा हम जाने अनजाने किसी ओर के सहारे से सब ठीक होगा ऐसा क्यों सोचने लग जाते हे ?
अन्दर का डर या आलसीपन या फिर सब यही कर रहे हे इसलिए मुझे भी ऐसा करना चाहिए। यदि हम विश्लेषण करे तो आश्चर्य होगा की कमोबेश हर व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति, स्थान या परिस्तिथि विशेष पर आश्रित सी जिंदगी जीता हे। यदि इसे अव्यक्त गुलामी भी कहा जाय तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। दूर द्रष्टी का नहीं होना इसका एक लक्षण अथवा कारण दोनों हो सकते हे।
हमारा स्वभाव स्वतंत्र हे परन्तु हम उसके सही स्वरुप को पुरी तरह नहीं पहचानते। जरा सा हिचकोला हमारे विश्वास को जड़ तक हिला देता हे।
ऐसा क्यों होता हे ? जन्म से अब तक हम सभी का परिवेश ही एसा हे कि हम सोचते भी उसी अनुरूप हे जेसे सब कुछ बाहर से ही संचालित होता हे भीतर की यात्रा के लिए तनिक भी तैयार नहीं हे।
सामान्य से सामान्य विषयों में हम धर्म, बाहरी शक्तियों ,कोई व्यक्ति विशेष, अथवा अन्य प्रतिको से अपेक्षा रखते हुए अपने निजी कार्यो का संपादन करा लेने की अपेक्षा रखते हे ओर अपेक्षित परिणाम नहीं मिलने पर इन माध्यमो को जाने अनजाने कोसने लग जाते हे और अपने प्रयत्नों पर जोर देना लगभग छोड़ देते हे।
हर वक़्त अवलंबन (Dependence) की मनोस्थिति के कारण जीवन को हम अच्छे से जी नहीं पाते। उदाहरण के लिए उत्सव आनंद देने के बजाय तनाव देते हे। स्वतंत्रता की पहचान आनंद में व्यक्त हो तो ही हम कह सकते हे कि हमारे प्रयत्न सही दिशा में हे।
Labels:
balancing Life,
Decision,
Fear,
Feelings,
Happiness,
प्रकृती,
सत्य,
हिंदी कविता,
हिंदी लेख
Jun 20, 2014
प्रकृति और अहसास (Nature and Feelings)
जब हर्दय ने महसूस की भीतर से
रश्मियों के पुंज का प्रकाश
फैला सब दिशाओं में
छट गया युगों का अँधेरा
बस कुछ ही पलों में
नव चैतन्य और श्रंगार से
सुसज्जित हुआ आकाश
चाँद भी लज्जित हुआ
सौंदर्य के प्रतिबोध से
सितारे अठखेलियां करने लगे नभ में
ओस की शीतलता ठहर गयी
कोपलों पे आकर तो
ह्रदय को नृत्य करते देखा पहली बार
नयनों से अमृत बरसने लगा बरबस ही
साक्षात सूर्य की लालिमा को आते हुए
और भोर को अंगड़ाई लेते देखा
प्रकृति की विराटता का आनंद बोध कहूँ इसे
या सचमुच का ईश दर्शन
पुलकित हो गए रोम रोम
पर समकित होना बाकी है
मालूम नहीं , शायद यही शुरुआत हो ……....
Labels:
Beauty of Nature,
Feelings,
Hindi Poem on Nature,
Joy,
प्रकृती,
हिंदी कविता
Jun 4, 2014
प्यार का संदेश (Message of Love )
हर रंग की चमक में बसते हो
कोई से भी गम में हँसते हो।
ये दिलेरी हे या अदाकारी
प्रेरित हो या , खुद की समझदारी।
बख़ूबी सब कुछ छुपाते हो
बस सिर्फ मुस्कराते हो।
मासूम चेहरा, इरादों से बुलंद हो
बोलते कम , बड़े स्वछंद हो।
हर पल ख्याल तेरा ही क्यों आता हे
क्या नाम दू इसे , जाने कौनसा नाता हे।
गीतों के गुंजन से भरा तेरे लबो का अहसास
समझ भी लेते मन की बात , तुम काश।
अब दूर नहीं रहना हे
मुझे कुछ कहना हे।
ये पैगाम पढ़कर रुक मत जाना
देर हुई पहले ही , अब मत सताना।
ये हे प्यार का फ़साना , अब क्या जताना
मेरे मीत जल्दी आना , बस जल्दी आना।
------------ Ashok Madrecha
Subscribe to:
Posts (Atom)
प्रयास (Efforts)
जब सब कुछ रुका हुआ हो तुम पहल करना निसंकोच, प्रयास करके खुद को सफल करना। ये मोड़ जिंदगी में तुम्हें स्थापित करेंगे और, संभव है कि तुम देव तु...

-
हास्य कविता - See the Video https://www.youtube.com/watch?v=TiYJqeVbRuo
-
जिंदगी का अर्थ खोजने मै राहों का पथिक बनकर चल पड़ा उलझन है अब तक क्यों रहा खड़ा। उजागर हो रहे नित्य नए अनुभव कहीं नदियाँ, कहीं झरनो...
-
Human being is always in mode of expecting something and this compels one to know everything about gratitude and its importance in ach...